एशेज: मैच के दौरान इजहार-ए-मोहब्बत, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को ऐसे किया प्रपोज

author-image
एडिट
New Update
एशेज: मैच के दौरान इजहार-ए-मोहब्बत, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को ऐसे किया प्रपोज

आजकल स्टेडियम के अंदर अपने दिल की बात बताना नया ट्रेंड है। ऐसा ही वाकया ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच जारी ऐतिहासिक एशेज सीरीज के दौरान हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड गाबा के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मैदान के बाहर एक फैन ने अपनी प्रेमिका का दिल जीत लिया। मैच के तीसरे दिन इस शख्स ने कैमरे के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिस पर जवाब ‘हां’ आया।

इंग्लैंड के रॉब, ऑस्ट्रेलिया की नताली

सोशल मीडिया पर प्रपोजल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।प्रपोजल स्वीकार कर लड़की ने लड़के को गले लगा लिया। इसके बाद वह रिंग पहनते हुए भी दिखाई देती है। वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी। लड़की का नाम नताली और लड़के का नाम रॉब है।

एशेज से ही शुरू हुई थी मोहब्बत

2017 में खेली गई एशेज सीरीज के दौरान बार्मी आर्मी के साथ ऑस्ट्रेलिया गए रॉब की मुलाकात नताली से हुई थी। तभी से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। बार्मी आर्मी ने इन दोनों के बारे में ट्वीट करते हुए ये कहानी सुनाई। चार साल पहले गाबा के इसी ऐतिहासिक मैदान पर एक कपल मजेदार अंदाज में प्रपोज कर चुका है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

England Man Proposes To Australian Girlfriend During First Test Of Ashes